भोपाल, अक्टूबर 3 -- मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों सतना और रीवा में अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और इस दौरान यहां भारी बारिश और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। इसके अलावा प्रदेश के बड़वानी, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, सागर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही यहां 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। विभाग ने यह अलर्ट शुक्रवार रात तक के लिए जारी किया है।बीते दिन कौन सा शहर रहा सबसे गर्म व सबसे ठंडा बीते दिन के मौसम की बात करें तो शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं रीवा स...