जबलपुर, अप्रैल 29 -- मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के एक गांव में शादी समारोह में जा रही 4 साल की एक बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव के रास्ते में अज्ञात आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर बच्ची को अकेला देखकर उठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम को कटनी जिले के पान उमरिया गांव से बारात आई थी। पूरे गांव में शादी को लेकर खुशी का माहौल था। गांव के खेत में शादी समारोह चल रहा था। बच्ची के घर से कुछ दूर ही बारात आई थी, इसलिए गांव में भीड़भाड़ भी बहुत थी। बच्ची के बार-बार शादी में जाने की जिद करने पर मां ने उसे तैयार किया और घर के बाहर बैठा दिया। मां ने उससे कहा कि थोड़ी देर बाद सब लोग साथ चल...