जबलपुर, जून 30 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट को बारूद से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। ईमेल से भेजी गई धमकी के बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर में सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी मिलते ही फौरन एयरपोर्ट के अधिकारी ने टर्मिनल को खाली कराया और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बम डिस्पोजल स्क्वाड और सीआईएसएफ के जवानों के साथ एयरपोर्ट के चारों ओर सर्च अभियान चलाया। हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने खमरिया पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि ऐसे ही ईमेल देश के अन्य 40 एयरपोर्ट को भी मिले हैं। जबलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को रविवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा है क...