भोपाल, सितम्बर 10 -- खुशखबरी! मध्य प्रदेश की मोहन सरकार स्कूली छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूटी बांटने जा रही है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ये स्कूटी किन छात्रों को मिलेगी? कब मिलेगी? कहां मिलेगी? इन सभी सवालों के जवाब राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद अपने एक्स हेंडल के जरिए दिए हैं। सीएम यादव ने योजना के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा- मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन, मध्यप्रदेश सरकार की पहचान। इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के उन छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास की है। लेकिन, यहां एक शर्त है। शर्त यह है कि छात्र ने अपने विद्यालय में टॉप किया हो। इस तरह इन दो शर्तों को पूरा करने वाले 7832 प्रतिभाशाली छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। ट्वीट में शेयर किए गए छोटे से वीडियो में स्कूटी वितरण ...