भोपाल, अक्टूबर 7 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर कस्बे के राजा तालाब में शनिवार को सैकड़ों वोटर आईडी कार्ड तैरते हुए मिलने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी वोटर कार्ड वार्ड संख्या 15 के थे और सफाई अभियान के दौरान एक बैग में भरे हुए मिले। इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सफाई कर्मचारियों ने तालाब में तैरते हुए बैग को देखा और उसे बाहर निकाला। बैग को खोलकर देखने पर उसमें सैकड़ों की संख्या में वोटर आईडी कार्ड पाए गए। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रत्यक्षदर्शी ने पत्रकारों को बताया कि बैग में लगभग 400-500 वोटर आईडी कार्ड थे। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी वोटर कार्ड असली हैं। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि ये सभी वो वोटर आईडी कार्ड थे, जो नागरिकों तक कभी नहीं ...