ग्वालियर, फरवरी 3 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार रात एक साहूकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। घटना को साहूकार के दफ्तर के बाहर अंजाम दिया गया। हत्यारे अज्ञात बताए जा रहे हैं। हत्या की वजह संभवतः पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। मुरार थाना के तहत बंशीपुरा इलाके में रविवार रात एक साहूकार पर उसके दफ्तर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक के बहनोई दिलीप श्रीवास के अनुसार मृतक का नाम दिनेश श्रीवास है। वह डीडी नगर के रहने वाला है। दिनेश मूल रूप से भिंड जिले के गोरमी का निवासी है और पिछले लगभग 3- 4 साल से ग्वालियर में रहकर साहूकारी का काम कर रहा था। दिनेश पूर्व में बंशीपुर में किराए के मकान में रहता था। दो मही...