ग्वालियर, सितम्बर 14 -- मध्य प्रदेश में एक महिला के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। फैक्ट्री के चौकीदार ने उसे खाना बनाने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला से गैंगरेप किया। दोनों ने किसी को बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। ग्वालियर जिले के गिरवाई थाना क्षेत्र में फैक्ट्री परिसर में खाना बनाने के बहाने महिला को बुलाकर दो चौकीदारों ने गैंगरेप किया। जब आरोपी बार-बार दबाव बनाने लगे तो पीड़िता ने रविवार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर की 45 साल की महिला एक फैक्ट्री में खाना बनाने का काम करती है। वहीं पास में स्थित शर्मा फैक्ट्री में चौकीदार संतोष कुमार ने उसे अपने कमरे पर खाना बनाने के लिए बुलाया। वहां उसका साथी सीताराम भी मौजूद था। महिला जैसे ही कमरे में पहुंची...