छतरपुर, मार्च 13 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक मूर्ति के गायब होने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चोरी का मामला दर्ज किया है। इस मूर्ति को तीन दिन पहले ही गांव के बाहर स्थापित किया गया था। आरोप है कि मूर्ति को खंडित करने के बाद उसे कहीं फेंक दिया गया। सुबह होते ही जब इस बात की जानकारी गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं बाबा साहब की प्रतिमा चोरी होने और खंडित करने की बात जल्द ही आसपास के गांवों में फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में अंबेडकरवादी लोग मौके पर पहुंच गए माहौल बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस भी गांव में पहुंची और मोर्चा संभाला। यह घटना जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बारी मे...