नई दिल्ली, जुलाई 23 -- मध्यप्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने गांवो के विकास को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। प्रह्लाद पटेल ने कहा कि राज्य के 2,000 से अधिक की आबादी वाले गांवों को विकसित करने के लिए जल्द ही एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इसके तहत पहले चरण में राज्य के पांच संभागों के पांच गांवों का चयन किया गया है, जिन्हें आदर्श के रूप में विकसित किया जाएगा। आइए जानते हैं इन गांवों के विकास के लिए प्रह्लाद पटेल ने क्या बताया है। इस मामले पर बात करते हुए पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के गांवों को लेकर मास्टर प्लान का उद्देश्य 2,000 से अधिक आबादी वाले गांवों को विकसित करना है। इस मास्टर प्लान की विकास की धारा अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रयास ऐसे क्षेत्रों की पहचान करना है जहां वि...