खरगोन, जनवरी 16 -- मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक हैरान-परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने कथित तौर पर चरित्र संदेह को लेकर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसी दौरान उसके 6 माह के बेटे की सांस नली में दूध चले जाने से उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी दोनों शवों के पास बैठा रहा। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।पुलिस को शवों के पास बैठा मिला आरोपी पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा ने बताया कि बेड़िया थाना क्षेत्र के बकावा स्थित एक मकान से गुरुवार को चंपाबाई मानकर और उसके 6 माह के बेटे का शव मिलने की सूचना मिली थी। स्थानीय थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने तुरंत मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों के शवों के पास उसका पति सुनील बैठा हुआ मिला और संदेह के आधार पर उसे हिरासत में ...