ग्वालियर, मई 29 -- अक्सर चर्चा में रहने वाले प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एक बार फिर कुछ अलग हटकर किया है। उर्जा मंत्री ने सबके सामने ऐलान करते हुए कहा कि वह पूरे जून के महीने AC में नहीं सोएंगे। उन्होंने कहा कि एक AC चलने से कई यूनिट बिजली जलती है और कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकलता है जो हमारी प्रकृति और पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं है,इसलिए वह खुले पार्क में पंखा लगाकर सोएंगे। अपने नए संकल्प के तहत ऊर्जा मंत्री आने वाले जून ने महीने में पड़ने वाली गर्मी के दिनों में बिना एसी के रहेंगे,यानी वो एसी का दिन रात किसी भी समय इस्तेमाल नहीं करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि संक्लप के तहत वो 1 जून से लेकर 30 जून 2025 तक घर के पास स्थित पार्क में वाटरप्रूफ टेंट में पंखा लगाकर सोएंगे। साथ ही वो फ्रिज का ठंडा पानी भी नहीं पिएंगे,व...