नई दिल्ली, फरवरी 25 -- कहते है जो दीवाने होते है वह किसी भी हद तक जा सकते है और दीवानगी किस तरह सर चढ़कर बोलती है आप यह साफ देख सकते है कि दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर जीवन जी रहे ओ पी मेहरा ने श्रीदेवी को अपनी पत्नी मान लिया था और श्रीदेवी की तस्वीर से शादी करली । उसके बाद उन्होंने फिर किसी ओर से शादी नहीं की बल्कि उसी तस्वीर के सहारे उन्होंने पूरा जीवन जिया। श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले ओ पी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद उन्हें पूरे वही संस्कार किये जो एक पति अपनी पत्नी की मौत के बाद करता है। मशहूर अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि हर साल अब इस गांव ने मनाई जाती है और पूरे गांव को निमंत्रण देकर भोज करवाया जाता है और श्रद्धांजली सभा का भी आयोजन किया जाता है। इस भोज और श्रद्धांजली सभा में पूरा गां...