नई दिल्ली, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के विजय नगर में रविवार रात कथित तौर पर पान थूकने की बात को लेकर हुए झगड़े में एक रेस्टोरेंट संचालक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। लहूलुहान हालत में दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। विजय नगर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से आरोपियों की बाइक भी जब्त की है। मृतक की पहचान नंदा नगर निवासी लेखराज जाटव के रूप में हुई है। लेखराज स्कीम नंबर 78 में राजा राम जी नाम से रेस्टोरेंट चलाता था। विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि स्कीम नंबर 54 स्थित मेघदूत गार्डन के सामने वाली सड़क पर नंदा नगर निवासी लेखराज जाटव की हत्या कर दी गई। घटना के समय मृतक अपने बड़े भाई शुभम जाटव और दोस्त ब...