महू, जून 8 -- मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के टॉयलेट में शनिवार को एक आवारा कुत्ते को मुंह में मृत नवजात को दबाए हुए देखा गया, जिसके बाद एक सुरक्षा गार्ड ने उसे भगाकर शव को छुड़ाया। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर महू के सिविल अस्पताल के अधिकारियों और पुलिस ने नवजात बच्चे के शव के वहां होने से जुड़े घटनाक्रम और उसके बाद की घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए महू सिविल अस्पताल के प्रभारी डॉ. एच आर वर्मा ने सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है। इस दौरान एक किशोरवय लड़की शौचालय में जाती हुई दिखाई दी। जब हमने कर्मचारियों से पूछा तो पता चला कि 17 वर्षीय लड़की पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी और उसे शुक्रवार रात नौ बजे भर्ती कराया...