इंदौर, मई 20 -- मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राहत भरी योजना का ऐलान किया है। एमपी कैबिनेट ने राहवीर योजना के तहत ऐलान किया है कि रोड एक्सीडेंट में घायल होने वाले शख्स को अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा उसे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और किसी भी तरह के कानूनी सवाल-जवाब से मुक्त रखा जाएगा।लंबे विमर्श के बाद हो रही लागू वैसे तो यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन मध्यप्रदेश में सरकार ने मंगलवार को हुई इंदौर कैबिनेट बैठक के दौरान इस योजना की घोषणा की। बताया जा रहा है कि लंबे समय से विचार-विमर्श के बाद इस योजना को एमपी में लागू करने पर सहमति जताई गई है। इसी महीने के अंत तक यह योजना लागू हो जाएगी। इससे घायल लोगों की जान भी बचेगी और नागरिकों को प्रोत्साहन तथा सम्मान भी मिलेगा।योजना की महत...