दतिया, मई 28 -- एमपी के दतिया जिले की एक युवती को अगवा कर मथुरा ले जाने के बाद उससे दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। युवती ने बताया कि आरोपी पूजा करने उसके घर में आया था। पूजन सामग्री विसर्जन करने के बहाने ले जाने का कहकर वहां से उसे अगवा कर लिया। इसके बाद आरोपी उसे झांसी ले गया। फिर यहां से पहले आगरा और फिर बस से मथुरा ले गया। युवती ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात उनाव थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। पीड़िता के अनुसार- उसके घर में धार्मिक पूजा का आयोजन चल रहा था, जिसे उसी के मोहल्ले के युवक करा रहा था। पूजा के बाद जब पूजा सामग्री को कस्बा से निकली पहुंच नदी में विसर्जन के लिए वह अकेले युवक के साथ गई। इस दौरान युवक ने उसे धमकाया तो कि यदि वह उसके साथ नहीं चली, तो वह घर के ऊपर उल्टा चक...