नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के क्वारी नदी से रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ। तिरपाल में लिपटा हुआ दिव्या का शव नदी की गहराई में मिला। मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स ने शव का परीक्षण किया और प्रारंभिक जांच में सिर पर गोली लगने की पुष्टि हुई। गोली लगने से सिर के टुकड़े उड़ गए थे। हालांकि शव नदी में लंबे समय तक रहने से ऊतक (टिश्यू) मछलियों ने खा लिए थे, लेकिन स्कैल्प का हिस्सा सुरक्षित बचा, जिससे पुलिस को अहम सबूत मिल गया।पिता और भाई ने मिलकर फेंका शव जांच में सामने आया कि दिव्या की हत्या उसके पिता बंटू सिकरवार ने की थी। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए उसका नाबालिग भाई भी पिता के साथ गया और दोनों ने शव को नदी में फेंका। इतना ही नहीं, शव को घर से नदी तक ले जाने और छिपाने में अन्य लोगों के शामिल होन...