सिवनी, जनवरी 15 -- मध्य प्रदेश के सिवनी जिला जेल से बुधवार दोपहर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर तीन कैदियों के फरार होने का बड़ा मामला सामने आया है। फरार हुए तीनों आरोपी रेप के मामलों में जेल में बंद थे। इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। घटना के बाद सिवनी पुलिस ने अलर्ट जारी कर मोड जिले की सीमाओं को सील कर दिया,और फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि कैदियों ने फरार होने के लिए बाकायदा सोची-समझी प्लानिंग की थी। हालांकि परिवार ने तीनो कैदियों को वापस जेल भेज दिया। सिवनी जिला जेल से बुधवार दुष्कर्म के 3 आरोपी फरार होने का मामला सामने आया है। जेल में तैनात प्रहरियों को गुमराह करने के लिए तीनों आरोपियों ने पहले आपस में झगड़ा करने का नाटक किया। जब ...