ग्वालियर, फरवरी 29 -- लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए बीजेपी ने रायशुमारी शुरू कर दी है। ग्वालियर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रह्लाद पटेल राय शुमारी करने पहुंचे तो उन्हें कई दिग्गजों के नाम सुझाए गए। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे ऊपर बताया गया है। ग्वालियर में बीजेपी का टिकट किसे मिलेगा? इसे लेकर पार्टी ने फाइनल स्टेज पर काम करना शुरू कर दिया है।  बता दें कि ग्वालियर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संभावित प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां मांगी। ज्यादातर कार्यकर्ताओं की पहली पसंद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बताए जा रहे हैं। उनके बाद जयभान सिंह पवैया और नरोत्तम मिश्रा का नाम भी सामने आया है। रायशुमारी के बाद बीजेपी कार्...