रीवा, सितम्बर 24 -- रीवा के संजय गांधी अस्पताल ने एक नई पहल शुरु करते हुए ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह से लागू कर दिया है। यह कदम प्रदेश में सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली को डिजिटल, पारदर्शी और कागज रहित बनाने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है। बता दें कि रीवा का संजय गांधी अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी चिकित्सालय बनने का गौरव प्राप्त किया है, जहां ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। राज्य शासन की ओर से सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस परियोजना लागू करने के निर्देश दिए गए थे। इसी को लेकर संजय गांधी अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर ई-ऑफिस प्रणाली को साकार रूप में लागू किया गया। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी चिकित्सालयों में रीवा का संजय गांधी अस्पताल पहला है, जिसने इस व्यवस्था को लागू कर एक उदाहरण प्रस्तु...