शहडोल, जुलाई 6 -- मध्य प्रदेश में पेंट घोटाले की गूंज एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री की कहानी ने सबको हैरान किया था और अब एक नया बिल सामने आया है, जो इस लीपापोती को और भी रंगीन बना रहा है। खास बात यह है कि ये दोनों बिल एक ही तारीख और एक ही ठेकेदार द्वारा काटे गए हैं। दोनों बिलों पर प्रिसिंपल और जिला शिक्षा अधिकारी का हस्ताक्षर भी हैं।निपनिया स्कूल का 'रंगीन' बिल एमपी के शहडोल में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया के नाम से जारी इस नए बिल ने सबके होश उड़ा दिए हैं। बिल के मुताबिक, स्कूल की पुताई के लिए 20 लीटर पेंट खरीदा गया। लेकिन रंग लगाने के लिए जो आंकड़ा सामने आया, वो किसी मजाक से कम नहीं। इसके लिए कुल 275 मजदूर और 150 मिस्त्री, यानी 395 लोग इस काम में जुटे थे। जी हां, 20 लीटर पेंट के लिए इत...