रीवा, अप्रैल 29 -- मध्य प्रदेश के सतना में एक बेखौफ नकाबपोश बदमाश ने जैतवारा थाना के अंदर घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल को घायल अवस्था में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना सोमवार देर रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वो कहीं भी और कहीं भी संगीन वारदात अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहे हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। बेपटरी हुई कानून-व्यवस्था के चलते बीते महीने मऊगंज में पुलिस पार्टी पर हमला हुआ था। अब ताजा मामला सतना के जैतवारा थाना से सामने आया है, जहां एक नकाबपोश बदमाश ने थाने में बैरक के अंदर घुसकर हेड कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक, जैतवारा थाना के मु...