ग्वालियर, नवम्बर 8 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के कंपू में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मायके में रह रही एक विधवा बहू जब जेठ से शादी के लिए राजी नहीं हुई तो जेठ हैवान बन गया। उसने बहू के मायके में घुसकर मासूम बच्चों के सामने उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब के हमले से पीड़ित महिला बुरी तरह झुलस गई। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे दिखाई देना बंद हो गया है। उधर, बहू पर तेज फेंकने के बाद आरोपी जेठ अवार्डपुरा के पार्क में छुप गया था, पुलिस ने वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अवार्डपुरा बस्ती स्थित अपने मायके में रहने वाली एक विधवा महिला पर उसके जेठ ने शुक्रवार की रात घर में घुसकर तेजाब फेंक दिया। महिला के पिता ने बताया कि उसके पति का करीब 10 महीने प...