सतना, नवम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले में रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने 5 साल पुराने अपने शराबी प्रेमी से तंग आकर नए प्रेमी के साथ मिलकर उसे डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं, इस हत्या को एक सामूहिक हमले का रूप देने और अपने विरोधियों को फंसाने के लिए आरोपी प्रेमिका ने खुद ही डायल 112 पर फोन कर पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार, सिधौली गांव की रहने वाली रीता मल्लाह का उटक्करपुर निवासी बृजेन्द्र सिंह (32) के साथ पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बृजेन्द्र शराब का आदी था और अक्सर रीता के घर आकर हंगामा और गाली-गलौज करता ...