नई दिल्ली, जुलाई 20 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल जा रहे बच्चों की सेफ्टी को लेकर ई-रिक्शा के इस्तेमाल से रोक लगा दी है। इस रोक के बाद अब स्कूल जाने वाले सभी विद्यार्थी ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा सकेंगे। वहीं स्कूल प्रबंधन को भी यह साफ निर्देश दिए गए हैं कि यदि ई-रिक्शा उनके स्कूल में स्कूली छात्र-छात्राओं को लेकर आते हैं तो उसे पर सीधे प्रतिबंध लगा दिया जाए। यह फैसला शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सांसद आलोक शर्मा जिला प्रशासन नगर निगम के समस्त अधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ था। मीटिंग में लेफ्ट टर्न सुधारने को लेकर भी कई बड़े फैसले हुए, लेकिन स्कूल में छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने वाले ई-रिक्शा पर सीधे तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भोपाल कलेक्टर द्वारा बताया गया ...