ग्वालियर, जून 15 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शनिवार आधी रात को एक युवक द्वारा अपनी प्रेमिका के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्वालियर जिले के सिकंदर कंपू के पास स्थित पटिया वाले बाबा मोहल्ले में 24 वर्षीय अजय कुशवाहा ने कथित तौर पर रिलेशनशिप में आ रही परेशानियों से तंग आकर प्रेमिका के घर के बाहर खुद को आग लगा ली। घटना शनिवार रात 12:30 बजे की है। 75 प्रतिशत तक झुलसने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया है कि युवक मोहल्ले की एक युवती से प्रेम करता है और कुछ दिनों से उनके रिश्तो...