शिवपुरी, मई 4 -- मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आज एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो मासूम बच्चियों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। मृतकों में दो बच्चियों के अलावा एक बुजुर्ग और एक युवक शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ यह परिवार खोराना गांव का रहने वाला था। चारों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही चारों लोग सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही रन्नौद थाना प्रभारी अरविं...