अनूपपुर, अक्टूबर 26 -- मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने शुक्रवार देर रात एक जज के घर पर पथराव करते हुए जान से मारने की धमकी देने के साथ संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। जज की ओर से इस संबंध में पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतमा जिला न्यायालय में तैनात न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास डी/3 ऑफिसर कॉलोनी, भालूमाड़ा पर शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। यह घटना 24 अक्टूबर रात करीब 12:30 बजे की है। हमले के वक्त जज छाबड़ा अपने परिवार के साथ में घर में ही थे। आरोप है कि अज्ञात व्यक्तियों ने जज आवास के बाहर खड़े होकर गंदी-गंदी गालियां और जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने कहा कि ''कैसे मजिस्ट्रेटी करते ...