ग्वालियर, अगस्त 23 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भिंड की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने उसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया और कारोबार बढ़ाने का झांसा देकर ग्वालियर बुला लिया। यहां अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया और बाद में ब्लैकमेल करने लगा। गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता शादीशुदा है। यह घटना डीडी नगर, महाराजपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पीड़िता युवकों के चंगुल से छूटकर महिला किसी तरह भिंड पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भिंड थाना पुलिस ने इस संबंध में जीरो एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस को भेज दी है। महाराजपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही...