ग्वालियर, जुलाई 5 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भिंड के रहने वाले मनोज श्रीवास के रूप में हुई है। पकड़ा गया आरोपी अपना नाम सीबीआई अधिकारी मोहित शेखावत बताकर लोगों पर रौब झाड़ता था और उन्हें ठगने का काम करता था। पुलिस ने इसकी ठगी का शिकार बने एक पीड़ित युवक की मदद से ही उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लोगों को यह बताकर झांसे में लेता था कि वह सीबीआई में अफसर है। अनेक लोगों को उसने यह भी बताया था कि वर्तमान में वह प्रतिनियुक्ति पर गृह मंत्रालय में पदस्थ है। इसकी कार पर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नेम प्लेट भी लगी हुई थी। यह मंत्रालयों में बड़े-बड़े काम करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। बताया गया कि कुछ समय पहले ही इस फर्जी अफसर ने ग्वालियर निवासी एक युव...