ग्वालियर, नवम्बर 16 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 6.30 बजे एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार नंबर MP 07 CG 9006 झांसी की ओर से आ रही थी। कार जैसे ही मालवा कॉलेज के सामने गुजरी, तभी मोड़ से रेत से भरा ट्रैक्टर निकला। इस दौरान रफ्तार तेज होने के चलते फॉर्च्यूनर का ड्राइवर गाड़ी को संभाल नहीं पाया और कार ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि फॉर्च्यूनर का आधा हिस्सा ट्रॉली के नीचे घुस गया। इस भी...