ग्वालियर, सितम्बर 6 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अस्पताल में 34 वर्षीय महिला सफाई कर्मी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोप है कि ग्वालियर में एक अस्पताल की सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने महिला सफाई कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला को सफाई करने के बहाने अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बुलाया और उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद घर पहुंची पीड़ित महिला ने पति को आपबीती सुनाई। इसके बाद महिला सफाई कर्मी और उसके पति ने थाने पहुंचकर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार अजय वाल्मीकि के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ग्वालियर शहर...