ग्वालियर, अगस्त 4 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 20 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही नाना के घर में किराए पर रहने वाले लड़के द्वारा दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पहली बार जब छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ तो वह नाबालिग थी। इसके बाद मां-पिता की हत्या करने और वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी लगातार ढाई साल तक बलात्कार करता रहा। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पहुंची छात्रा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मुरैना जिले की रहने वाली है। यहां वह अपनी मां व भाई बहनों के साथ शताब्दीपुरम में रहती है। इससे पहले अपने नाना के घर रहती थी। इस घर में मेहगांव (भिंड) निवासी करू उर्फ कमल किशोर चौधरी किराए से रहता था, इसलिए उससे जान पहचान थी। यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: ...