आगर-मालवा, नवम्बर 9 -- आगर मालवा के नलखेड़ा में 15 साल की एक छात्रा से दुष्कर्म करने वारदात सामने आई है। पुलिस ने मामले में एक पूर्व शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रा स्कूल छोड़ने के बहाने अपने घर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे हुई। नलखेड़ा निवासी नाबालिग छात्रा स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे कृष्णा उर्फ कन्हैयालाल प्रजापति (25) मिला जो पहले उसके स्कूल में शिक्षक था। आरोपी ने छात्रा को स्कूल छोड़ने की बात कही। परिचित होने के कारण छात्रा उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई। आरोपी उसे स्कूल के बजाय अपने गांव ले गया। जब छात्रा ने स्कूल नहीं ले जाने की वजह पूछी तो आरोपी ने थोड़ी देर में चलने की बात...