खंडवा, फरवरी 10 -- मध्य प्रदेश में रविवार को एक रेल हादसा टल गया। बताया जाता है कि एक डबल डेकर ट्रेन रास्ता भटककर गलत ट्रैक पर दौड़ रही थी। इस ट्रेन ने 147 किलोमीटर तक का सफर गलत ट्रैक पर तय किया। हैरानी की बात यह कि गलत ट्रैक पर दौड़ रही यह ट्रेन कुल 18 स्टेशनों से गुजरी लेकिन किसी कर्मचारी का ध्यान इस ओर नहीं गया। यहां तक कि इन स्टेशनों पर तैनात रेलवे के कर्मचारी इसे हरी झंडा दिखा कर आगे के लिए रवाना भी करते रहे। यही नहीं यह ट्रेन खंडवा यार्ड पहुंच कर ओएचई से टकरा कर खुद ही रुक गई। बताया जाता है कि यह डबल डेकर ट्रेन भुसावल रेलवे स्टेशन से गलत ट्रैक पर निकली। इसने कुल 147 किलोमीटर चलते हुए खंडवा यार्ड तक का सफर किया। बताया जाता है कि इस मालगाड़ी के लिए अलग रेलवे ट्रैक ही बना हुआ है। फिर भी इसको 18 रेलवे स्टेशनों पर हरी झंडी दिखाकर आगे के ...