ग्वालियर, जनवरी 27 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से 10वीं के छात्र को बंधक बनाकर मारने-पीटने का वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी लड़के छात्र को एक कमरे में पकड़कर बेल्ट और चप्पल से मार पीट रहे हैं। स्टूडेंट लगातार कुछ ना करने की बात कह रहा है, लेकिन आरोपी लड़कों ने उसे मारना पीटना नहीं छोड़ा। मामला ग्वालियर के डबरा देहात के 18 बीघा इलाके का है। पिटाई वाली वीडियो में पीड़ित छात्र लगातार कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि उसने कुछ नहीं किया, लेकिन बेरहम लड़के उसपर ताबड़तोड़ चप्पल और बेल्ट बरसाते रहे। बताया गया है कि मारने वाले लड़के छात्र पर उसकी बहन से बात करने का आरोप लगाते हुए पीट रहे हैं। यह भी पढ़ें- मैं खुद नहीं बन पाया, महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री डबरा स्थित सांई विहार कॉलोनी निवासी दसवीं के 17 वर्षीय नाबालिग छात...