सीधी, सितम्बर 16 -- सीधी में एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के शक में कमर्जी थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल की उसके पति ने बेरहमी से पीटते हुए हत्या कर दी। घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतका की बेटी ने अपने पिता के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा, 'वह भी मम्मी की तरह तड़प कर मरें।' यह पूरी घटना सोमवार की रात की है, जहां सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन कॉलोनी के जी 7 ब्लॉक में वीरेंद्र साकेत ने अपनी पत्नी सविता साकेत की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हेड कांस्टेबल सविता पर उसका पति शक करता था। 40 साल की सविता साकेत कमर्जी थाना में तैनात थीं। पति जलसंसाधन विभाग में ड्राइवर था। महिला के दो बच्चे हैं, 22 साल का बेटा और 20 साल...