जबलपुर, मई 15 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में 6 टुकड़ों में कटी मिली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना जिले के जिले के गोहलपुर थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक की लाश बोरे में बंधी कीचड़ से भरे गड्डे में मिली थी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की तो लगभग 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।बोरे में बंद मिले इंसानी शरीर के टुकड़े 13 मई को पुलिस को सूचना मिली कि त्रिमूर्ति नगर स्थित एक खाली मैदान में गड्डे से बुरी तरह की बदबू आ रही है। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो कीचड़ भरे गड्डे में एक बोरा मिला, जिसमें इंसानी शरीर के टुकड़े दिखे। मृतक का सिर और एक हाथ ना मिलने से शव के साथ की गई बर्बरता के बारे में अंदाजा लगाया जाने लगा कि किसी ने निर्मम तरीके ...