रीवा, मई 26 -- मध्य प्रदेश के रीवा जिले के शासकीय पाठशाला की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में स्कूल के अंदर प्याज भरी हुई बोरियां रखीं दिखाई देती हैं। प्राचार्य की लापरवाही के चलते प्याज का गोदाम बन चुके स्कूल की वीडियो सोशल मीडिया पर फैली तो जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव में एक्शन लिया। डीएम ने स्कूल के प्राचार्य को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। पूरा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ स्थित ओढ़की खुर्द शासकीय प्राथमिक पाठशाला का है, जहां छुट्टियों के चलते स्कूल पूरी तरह से खाली है। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद अब 15 जून से स्कूल फिर से खुलेंगे। मगर यहां पर पदस्थ हेडमास्टर नरेन्द्र पाण्डेय की लापरवाही के चलते स्कूल को प्याज का गोदाम बना दिया गया। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो वो आक्रोशित हो गए, ग्रामीणों ने इसका वीडियो बन...