पीटीआई, अप्रैल 21 -- मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक भाजपा पदाधिकारी पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद उसे सत्तारूढ़ पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि सुरेश सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने सोमवार को पीटीआई को बताया कि सुरेश सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें- एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक यह भी पढ़ें- एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार, कहां और कैसे डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट डिप्टी एसपी ने कहा कि पूरी जांच के बाद ...