सिवनी, जुलाई 17 -- मध्य प्रदेश के सिवनी शहर के सुभाष वार्ड इलाके से 6 और 9 साल के 2 भाइयों की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या किए जाने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए बच्चों के मौसा और उसके दोस्त को पकड़ा है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि बच्चों के मौसा ने ही एक शख्स के साथ मिलकर उनका अपहरण किया था। फिर साइकिल दिलाने के बहाने जंगल ले जाकर चाकू से दोनों ही मासूमों की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात की वजह का भी खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्चों की मां जो रिश्ते में उसकी साली लगती थी, उससे एक तरफा प्रेम करता था। आरोपी अपनी साली के साथ गलत इरादा रखता था। ये मासूम उसके इस काम में रुकावट बन रहे थे इसलिए उसने अपने एक दोस्त को लेकर साइकिल दिला...