झाबुआ, मई 19 -- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से हर्ष फायरिंग में 13 साल के लड़के की मौत की खबर सामने आई है। यहां शादी में नाच रहे मामा के अवैध कट्टे से चली गोली का शिकार उसका भांजा हो गया, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कट्टा सहित आरोपी को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता गुजरात में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। मामला झाबुआ जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र अलीराजपुर का है। यहां रविवार देर रात शादी समारोह में डीजे पर नाच-गाना हो रहा था। लोगों को नाचता गाता देख बड़ी खट्टाली का रहने वाला अजय वास्कले अपने मामा पवन चौहान के पास जाकर नाचने लगा। इसी दौरान मामा पवन ने स्टाइल दिखाते हुए अपना अवैध कट्टा निकाला और हवा में लहराते लगा। यह भी पढ़ें- इसे कहते हैं तड़पा तड़पा कर मारना; भाजपा सांसद ने बताई पाक के लिए आई बुरी खबर यह भी ...