गुना, जनवरी 16 -- मध्य प्रदेश के गुना के नेशनल हाईवे बाईपास पर 'दो खम्बा' में चलती कार से नीलगाय टकरा गई जिससे उसमें सवार एक बच्ची की मौत हो गई तो मां की हालात गंभीर है। ये एक्सीडेंट बुधवार शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर बिलोनिया गांव के पास हुआ। गुना निवासी सोनू जाट मकर संक्रांति मनाने के लिए अपनी पत्नी और बेटी तान्या के साथ अपने पैतृक गांव मगरादा जा रहे थे। इस अजीबोगरीब रोड एक्सीडेंट में मकर संक्रांति की खुशियां इस परिवार के लिए मातम में बदल गईं। दरअसल दौड़ती नीलगाय ने चलती कार पर छलांग लगा दी थी जिससे वह विंडशील्ड को तोड़कर अंदर घुस गई। वहीं पैसेंजर सीट पर बेटी मां की गोद में बैठी हुई थी। जैसे ही नीलगाय कार से टकराई उसके पैर मासूम से जा टकराए।बच्ची की उम्र 4 साल थी बताया जा रहा है कि नीलगाय के पैर बच्ची के सिर से जा टकराए थे। इससे बच्ची के...