ग्वालियर, अप्रैल 8 -- ग्वालियर में लूट के बाद भाग रहे बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान एक पुलिसकर्मी की जान मुश्किल में पड़ गई। पुलिसकर्मी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में उनकी कार के बोनट पर लटक गया, लेकिन बदमाशों ने गाड़ी नहीं रोकी। बदमाशों ने बोनट पर ही पुलिसकर्मी को करीब एक किलोमीटर दूर तक घसीटा। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि एक चौराहे पर जब स्पीड कम हुई तो पुलिसकर्मी कार से दूर कूद गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद उसने अपने अधिकारियों को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने आनन-फानन में सड़कों पर नाकेबंदी की और कार सवार दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि तीन भागने में सफल रहे। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे चंद्रबदनी नाका बस स्टैंड के पास की बताई जा रही है। पुलिसकर्मी का नाम नरेंद्र कुमार है। वह ग्वालियर में सीएसपी का वाहन चालक है। कार ...