बुरहानपुर, जुलाई 23 -- कटी पतंगें लूटने के लिए अक्सर बच्चों में होड़ देखी जाती है। अक्सर इस दौरान दोस्तों के बीच पतंग को लेकर आपस में या पतंग मालिक के साथ विवाद भी देखा जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के बुराहनपुर में पतंग लूटने की घटना के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि बात अदालत तक पहुंच गई। बताया जाता है कि पतंग उड़ा रहा एक शख्स लूटने पर ऐसा भड़का कि उसने उसके प्राइवेट पार्ट (अंडकोश) ही मरोड़ दिया। यही नहीं पतंग उड़ाने वाले शख्स ने जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी के इस हमले से पीड़ित की हालत बिगड़ गई। शिकायत पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने भी इस शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। यही नहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दे दी। अब अभियुक्त हरी पिता गणेश तायड़े को न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि वर्मा की कोर्ट ने धारा 323 भादवि के तहत दोषी करा देते हुए अन...