मुरैना, फरवरी 4 -- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक मंदिर में शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक ने मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किर्रायच रोड पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी। मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर के उनका सिर फोड़ दिया। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि पुजारी ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक ने टूटी प्रतिमा के एक हिस्से से उन पर हमला कर दिया। इससे पुजारी के सिर में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मंदिर पहुंच गए। घायल पुजारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा लाया गया। वहां पर पुजारी का इलाज शुरू किया गया। लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी मातादीन शर्मा ने बताया...