रीवा, अगस्त 20 -- रीवा जिले के चाकघाट में एक प्राइवेट कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें छात्र छात्राएं धड़ल्ले से किताब खोलकर कॉपी में लिखते नजर आ रहे हैं। इन्हें किसी बात का ना डर था और ना ही चिंता। इन्हें देखकर ऐसा लग रह था मानो परीक्षा नहीं कोई खेल चल रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की बात कही है। यह घटना यूपी की सीमा से लगे चाकघाट में एक प्राइवेट कॉलेज की है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रबंधन ने छात्रों से रुपए लेकर इस तरह से परीक्षा संचालित कराई मानो यह कोई मजाक हो। ऐसा लग रहा है कि नकल करने के लिए कोई चिट नहीं वरन पूरी किताब इनके हाथ में पकड़ा दी गई। जो छात्र नकल करने में कमजोर थे, उनके लिए अलग से विद्यार्थी लगा दिए गए। बकायदा छ...