रायसेन, नवम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना से पूरे इलाके में भारी आक्रोश है। बताया जाता है कि बच्ची शुक्रवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान सलमान खान उर्फ नजर (23) वहां पहुंचा और बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। इस घटना के विरोध में रविवार को ओबैदुल्लाहगंज का बाजार पूरी तरह बंद रहा। बड़ी दुकानों से लेकर चाय-पान की छोटी दुकानें तक बंद रखी गईं। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उधर गोहरगंज और ओबैदुल्लाहगंज के वकीलों ने भी घोषणा की है कि वे आरोपी सलमान का केस नहीं लड़ेंगे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया...