राजगढ़, सितम्बर 29 -- मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में नेवज नदी के स्टॉप डैम पर सोमवार को दोपहर के वक्त एक युवती की लाश मिलने से आक्रोश फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकलवाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। 20 साल की युवती शनिवार रात से लापता थी। हिंदूवादी संगठन और परिजनों ने एक मुस्लिम युवक पर साथियों के साथ गैंगरेप कर पीड़िता की हत्या का आरोप लगाया है। पचोर में स्थिति तनापूर्ण बनी हुई है। इस बीच पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...