जबलपुर, जुलाई 25 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर में मून लाइट कैफे में पुलिस द्वारा छापामारी की गई तो कई युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया। एक महिला ने इसी कैफे में पति के दोस्त द्वारा रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसके साथ रेप की वारदात उसके पति के कहने पर ही की गई है। पुलिस ने आरोपी मोहित पटेल, कैफे संचालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला के मुताबिक मेरे पति के दोस्त मोहित पटेल ने 19 जुलाई को मून लाइट कैफे में पार्टी का कहकर बुलाया था। मैं वहां पहुंची तो बताया गया कि उसके पति बाद में आएंगे। महिला के मुताबिक मोहित पटेल और उसके पति के बीच पहले से दोस्ती थी, दोनों अक्सर काम के सिलसिले में घर पर भी मिलते-जुलते भी थे। कैफे पहुंची तो वहां पर मोहित अकेला था। उसने धमकाते हुए ना सिर्फ मे...